Jabalpur News: सात दुकानों में सब्जी खरीदते मिले 420 ग्राहक, सीएमओ ने लगाई फटकार कराई एफआइआर, 218 को जेल की हवा

जबलपुर:सब्जी मंडी सिहोरा स्थित सात दुकानों में 10-20 नहीं बल्कि 420 ग्राहक भीड़ लगाकर सब्जी खरीदते मिले। सिहोरा की मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयश्री चौहान ने व्यापारियों और ग्राहकों की यह मनमानी अपनी आंखों से देखी। उनकी लापरवाही के खिलाफ उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत कर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराई।

सिहोरा सब्जी मंडी में ग्राहकों व व्यापारियों ने लापरवाही की हद पार कर दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान मंडी का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां भयावह हालात नजर आए। सब्जी विक्रेता मोहम्मद पप्पू सब्जी फैलाकर ग्राहकों की भीड़ लगाए मिला। वहां सब्जी खरीदने के लिए 38 ग्राहक भीड़ लगाए थे। मास्क व शारीरिक दूरी का उल्लंंघन पाया गया। इसी प्रकार गोरेलाल जायसवाल निवासी कटरा मोहल्ला सिहोरा की सब्जी दुकान पर 81 ग्राहक, गुड्डा जायसवाल निवासी कटरा सिहोरा की दुकान पर 83 ग्राहक, अनवर निवासी आजाद चौक की दुकान पर 70 ग्राहक मिले। किरण बर्मन निवासी वार्ड क्रमांक पांच की दुकान पर 57 , इसराल खान निवासी वार्ड क्रमांक पांच की दुकान पर 51 ग्राहकों की भीड़ मिली।

मंडी में ही जावेद खान निवासी वार्ड क्रमांक पांच रास्ते में ऑटो खड़ा कर दिया था। जहां सब्जी खरीदने 40 ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। इन व्यापारियों के अलावा पुलिस ने शहर में अभियान चलाकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 218 लापरवाहों को अस्थाई जेलों में भेजा। इधर, कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में जुटी पुलिस ने 45 लापरवाह व्यापारियों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज की। वहीं सड़कों पर घूमते मिले दो हजार 562 लोगों से एक लाख 92 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीमों ने जगह जगह चाय, नाश्ता व किराना दुकानों को बंद कराया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नागरिकों का जागरुक होना आवश्यक है। अब भी सड़कों पर ऐसे लोग घूमते मिलते हैं जो बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर निकले थे। व्यापारी भी कोरोना प्रोटोकाल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com