चीन: आंधी से चकनाचूर हुआ कांच वाला पुल, 330 फीट की ऊंचाई पर युवक लटका, ऐसे बची जान

चीन अक्सर कांच की गगनचुंबी इमारतें और पुल बनाने से लेकर कई नए-नए प्रयोग कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता रहता है। कई बार उसके ये प्रयोग चीन की जनता के लिए जानलेवा भी साबित हो जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण है चीन के लोंगजिंग शहर के पियान माउंटेन पर बनाए गए कांच वाले पुल पर हुआ हादसा। दरअसल, तेज आंधी में आकर्षण का केंद्र रहा चीन का कांच वाला पुल चकनाचूर हो गया, जिसके चलते पुल पर घूम रहे एक पर्यटक की जान पर बन आई।

कांच का पुल चकनाचूर हो जाने से युवक काफी देर तक 330 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटका रहा। इस हादसे की तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके बाद से ही चीन के इस कांच वाले पुल की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।  

यह हादसा बीते शुक्रवार का है, जब 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसी दौरान लोंगजिंग शहर के पियान माउंटेन बना यह कांच का पुल टूट गया। पुल पर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए दिख रहे इस शख्स की फोटो सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई थी। यहां पर तकरीबन 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं। तस्वीर में नजर आ रहा है कि युवक कांच के पुल पर 330 फीट की ऊंचाई पर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहा है। युवक तेज हवाओं की वजह से टूटे पुल की रेलिंग को पकड़कर खड़ा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com