अमेरिका की 40 कंपनियां कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ

अमेरिका की शीर्ष 40 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ हैं। वे भारत की मदद करने के लिए वैश्विक कार्यबल के गठन को लेकर एकजुट हुए हैं। कार्यबल में खुदरा क्षेत्र, ई-कॉमर्स, औषधि, प्रौद्योगिकी उद्योग और बड़ी निर्माण इकाइयों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इसके अलावा दुनिया कई देशों ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

डेलॉइट के सीईओ पुनीत रंजन ने कहा कि यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम एंड बिजनेस राउंडटेबल की सामूहिक पहल से बने इस कार्यबल ने सोमवार को यहां एक बैठक में अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजने की प्रतिबद्धता जताई।

महामारी पर यह वैश्विक कार्यबल भारत को अहम चिकित्सा सामान, टीके, ऑक्सीजन और अन्य जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराएगा। इस पहल को ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन पैनडेमिक रिसपॉन्स : मोबिलाइजिंग ऑर इंडिया नाम दिया गया है। किसी अन्य देश में जन स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए बने अपनी तरह के पहले वैश्विक कार्य बल को अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने संबोधित किया। ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि यह बातचीत दिखाती है कि कैसे भारत के कोविड-19 संकट के समाधान के लिए अमेरिका और भारत अमेरिकी निजी क्षेत्र की विशेषज्ञता और क्षमताओं का लाभ उठा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com