महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे प्रवासी कामगारों को उनके घर तक पहुंचाया जाए : सीएम योगी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र और नई दिल्ली में लगाए गए कर्फ्यू के बाद से कामगाार अब अपने घरों को लौटने लगे हैं। कर्फ्यू के कारण काम बंद होने की वजह से सभी मजदूर अपने-अपने घरों को वापसी के लिए मजबूर हैं। इन मजदूरों को घरों तक पहुंचने में कोई परेशान न हो इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगार/श्रमिक जनों के सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए।

गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इन प्रवासी श्रमिक जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उधर नई दिल्ली और महाराष्ट्र से मजदूरों को लौटना जारी है। नई दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर प्रवासी कामगारों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। लखनऊ के बस स्टैंड पर भी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रवासी मजदूरों का अपने घर वापस लौटना जारी है। घर लौटने को लेकर एक व्यक्ति से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मैं दिल्ली से आ रहा हूं और गोरखपुर जा रहा हूं। वहां लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से हमारा काम छूट गया है। अब घर जाकर खेती-बाड़ी संभालूंगा।

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी दुकानें
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।  यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।

योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है। उनका यह निर्णय स्वागतयोग्य है। टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com