पटना समेत विभिन्न जिलों में कोरोना से 45 ने दम तोड़ा, स्वास्थ्य विभाग बता रहा बिहार में 13 मौत

बिहार में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।  पटना में सोलह समेत बिहार में 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। राजधानी के एनएमसीएच में नौ, पटना एम्स में तीन और पीएमसीएच में चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। एनएमसीएच में मरने वालों में आठ पटना और एक मुंगेर के हैं। एम्स में मरने वाले तीनों पटना के ही हैं। जिलों में भी शुक्रवार को 30 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि सवास्‍थ विभाग ने राज्‍य में शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों के मौतों की पुष्टि की।

कोरोना से दरभंगा के डीएमसीएच में मां-बेटे सहित नौ की मौत हो गई। मृतकों में चार दरभंगा व पांच अन्य जिलों के रहने वाले थे। मोतिहारी के तीन और समस्तीपुर के रोसड़ा में एक की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दो की मौत हो गयी। गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गया के चौक व नूतन नगर के दो मरीजों की मौत हो गयी। भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज करा रहे पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें चार लोग भागलपुर के जबकि एक खगड़िया जिले के थे। बेगूसराय में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सारण में भी दो लोगों ने दम तोड़ दिया। सीवान के भी एक की पटना में मौत हो गई।

कैमूर में एक की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई जबकि वहां तीन के मरने की चर्चा है। औरंगाबाद में भी एक की पटना में मौत हो गई। नालंदा में दो की कोरोना ने जान ले ली। सोनपुर के भी दो की मौत हुई पर सूचना के मुताबिक एक की मौत पटना जबकि दूसरे की मौत भागलपुर में हो गई। 

20 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले
पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना की रफ्तार घटने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब डेढ़ हजार के पास 1364 रहा। वहीं पूरे राज्य में रिकॉर्ड 6253 संक्रमितों की पहचान की गई। इसके अलावा राज्य के 20 अन्य जिलों में भी 100 से ज्यादा मरीज मिले। पटना के बाद सबसे ज्यादा 590 कोरोना संक्रमित गया में मिले।  

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में 13 मौतों की पुष्टि की है। एम्स में मरने वाले तीनों पटना के ही हैं। वहीं, अब पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 155 हो गई है। अभी तक पटना में कुल 68 हजार 287 मरीज संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 56 हजार 642 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक दिन पहले गुरुवार को पटना में 2105 कोरोना संक्रमित मिले थे।

पांच दिनों में 80 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले 
बिहार में एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6253 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की पहचान को लेकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान कुल 1 लाख 404 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को 2999, 13 अप्रैल को 4157, 14 अप्रैल को 4787, 15 अप्रैल को 6133 और 16 अप्रैल को 6253 नए संक्रमित मिले यानी कुल 24,328 नए संक्रमण के मामले सामने आए। राज्य में अब तक 29 हजार 78 सक्रिय मरीज हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com