कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से 100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plants) लगाये जाने का ऐलान किया है। साथ ही कई राज्यों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन के आयात का भी फैसला लिया है। केंद्र ने कहा कि 50,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आयात के लिए टेंडर आमंत्रित किये जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल ऑक्सीजन महत्वपूर्ण घटक है।
इनकी आपूर्ति के लिए 12 राज्यों को चिन्हित किया गया है, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। आपको बता दें कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों से मेडिकल ऑक्सीसजन की मांग विशेष रूप से की जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इस संबंध में आदेश जारी कर रहा है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाएगा।
इसके अलावा देश में एक सौ नये अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड के जरिए उनके अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि इस फैसले से PSA (प्रेशर स्विंग एर्ब्जाब्सन) प्लांट निर्मित ऑक्सीजन को बढ़ावा मिलेगा और अस्पताल मेडिकल जरुरतों के लिए ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय को ऐसे PSA प्लांट्स के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में एक सौ अस्पतालों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।