Pakistan Corona Case: सिंगल डोज में खत्म होगा कोरोना, पाकिस्तान जल्द तैयार करेगा ऐसी वैक्सीन

Pakistan Corona Vaccine: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है। कई देशों ने अपनी वैक्सीन बना ली है। जबकि भारत ने 50 से ज्यादा विदेशी मुल्कों को अपनी वैक्सीन दी है। फिलहाल कोविड के दो टीका लगाए जा रहे हैं। वहीं बड़ी तेजी से टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच चीन पर वैक्सीन के लिए निर्भर पाकिस्तान ने बड़ा दावा किया है। पाक ने ऐसी वैक्सीन बनाने का दावा किया है, जिसके सिंगल डोज से कोरोना वायरस खत्म होगा। यह टीका बनाने में चीन की एक टीम मदद करेगी।

चीन की टीम पाकिस्तान पहुंची

पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ जल्द ही कोरोना वैक्सीन तैयार करेगा। जिसकी सिर्फ एक खुराक लेनी की जरूरत पड़ेगी। यह टीका चीन की CansinoBio कोविड वैक्सीन होगी। पाकि इसकी तकनीक चीन से लेने वाला है। इसके क्लिनिकल ट्रायल भी किए गए है। एनआईएच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल आमिर इकराम ने कहा कि हमने चीन से वैक्सीन की तकनीक ट्रांसफर करने के लिए कहा है। टीके के लिए कच्चा मटेरियल इस महीने पाकिस्तान आ जाएगा। चीन की एक टीम देश भी आई है।

पाकिस्तान को गावी से वैक्सीन मिलेगी

बता दें पाकिस्तान में 3 फरवरी 2021 को कोरोना अभियान की शुरुआत हुई है। चीन ने पाक को 5 लाख खुराक मुहैया कराई थी। वहीं पाक को ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन्स ऐंड इम्युनाइजेशन (GAVI) की वैक्सीन भी मिलने वाली है। बता दें गावी बोर्ड को कई देशों, विश्व स्वास्थ्य संगठन और बिल-मेलिंडा फाउंडेशन ने मिलकर बनाया है। भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

24 घंटों में 135 की मौत

पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हो गई है। अबतक कुल 15,754 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 4216 संक्रमित की हालत नाजुक है। पाक में फिलहाल 75,758 पॉजिटिव केस हैं। जबकि 10,878,086 कोविड टेस्ट हुए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com