Lockdown in Bilaspur: जिले की सीमाएं सील, आने वालों की हो रही जांच

बिलासपुर। Lockdown in Bilaspur: जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां तैनात पुलिस बल जिले में प्रवेश करने वालों के दस्तावेज की जांच कर रही है। बिना कारण जिले में प्रवेश करने वालों को वापस लौटा दिया जा रहा है। बीमार लोगों की हालत देखकर उनका नाम पता नोट कर प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही इसकी जानकारी शहर के संबंधित थाने को भी दी जा रही है।

एएसपी ग्रामीण रोहित झा ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां पर संबंधित थानों से जवानों को तैनात किया गया है। बिना कारण जिले में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिले के रतनपुर, कोटा, मस्तूरी, सीपत, हिर्री, तखतपुर में थाना क्षेत्र में सीमाओं पर बेरीकेडिंग की गई है। यहां से जिले में प्रवेश करने वालों पर निगरानी की जा रही है। एएसपी झा ने बताया कि जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले मालवाहकों की भी जांच की जा रही है। साथ ही कार और मोटरसाइकिल से आने वालों से भी पूछताछ कर दस्तावेज की जांच की जा रही है।

सभी सीमाओं में लगाए बेरीकेड

जिले की सभी सीमाओं में बेरीकेड लगाए गए हैं। यहां से आने जाने वालों की निगरानी की जा रही है। रायपुर रोड में भोजपुरी टोल प्लाजा से लोगों को सीमा में प्रवेश से रोका जा रहा है। वहीं, कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों को बगदेवा नाला के पास रोककर पूछताछ की जा रही है। बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, बेलगहना चौकी में भी सीमा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

86 लोगों से वसूला 21 हजार जुर्माना

लाकडाउन के पहले दिन पुलिस का फोकस समझाइश पर रहा। पुलिस ने पहले दिन 17 लोगों को बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर समझाइश दी। नियमों को नहीं मानने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं, 60 लोगों के खिलाफ शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। वहीं, सिरगिट्टी क्षेत्र में आठ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जगह पर थूंकने पर जुर्माना किया गया है। पुलिस ने इन लोगों से 21 हजार 200 स्र्पये जुर्माना वसूला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com