Chaitra Navratri 2021: देवी मंदिरों में महा जोत प्रज्ज्वलित, श्रद्धालु नहीं कर सके दर्शन

रायपुर। Chaitra Navratri 2021: राजधानी के प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर समेत दो दर्जन से अधिक देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि पर महाज्योति प्रज्ज्वलित करने की परंपरा निभाई गई। कोरोना महामारी के चलते इन दिनों मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है।

इसके कारण मंदिर के पुजारियों ने ही गर्भगृह में परंपरा निभाई। इस बार भक्तों की मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित नहीं की गई है। मात्र 11 महाज्योति ही जगमगा रही है। मंदिर में भक्तों का जाना प्रतिबंधित होने से किसी भी भक्त को ज्योति दर्शन का लाभ नही मिला।

फेसबुक पर लाइव

महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने अपने फेसबुक पेज पर मंदिर में ज्योति प्रज्ज्वलित करने लाइव प्रसारण किया। भक्तों ने मोबाइल पर ही दर्शन किया। पुरानी बस्ती के ही दंतेश्वरी मंदिर, कंकाली देवी, शीतला देवी, रविशंकर विश्विद्यालय की बंजारी देवी के अलावा आकाशवाणी तिराहा की काली देवी, रावां भाठा की बंजारी देवी , सत्ती बाजार में अम्बा देवी की भी पूजा अर्चना करके महज महाज्योति की परंपरा निभाई गई।

घर घर में घट स्थापना

मंदिरों में भक्तों की ओर से ज्योति प्रज्ज्वलित नहीं की गई। कई श्रद्धालुओं ने अपने घर पर ही घट स्थापना करके ज्योति प्रज्ज्वलित की है। सुबह 6 बजे से दोपहर तक अभिजीत मुहूर्त तक घट स्थापना का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखने का संकल्प लिया। अब नौ दिनों तक फलाहारी भोजन करके भक्त दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे।

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

भक्तों ने घर पर ही पूजा करके संपूर्ण विश्व से कोरोना महामारी खत्म होने की प्रार्थना देवी मां से की। घर की पूजा में परिवार के सदस्यों ने दूरी बनाए रखते हुए प्रार्थना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com