Corona Pandemic: राजधानी रायपुर में छह नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए

रायपुर। Corona Pandemic: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से राजधानी में छह और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ये कंटेनमेंट जोन शहीद राजीव पांडेय नगर, खुशी वाटिका अमलीडीह, बरडिया विहार राजेंद्र नगर, ग्राम छपरीद विकासखंड आरंग, वार्ड क्रमांक-2 बीरगांव और शहीद नगर बीरगांव में बनाए गए है। इन सभी कॉन्टेन्टमेंट जोन में पांच से अधिक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बताते चलें कि रायपुर में कोरोना की दूसरी लहर में भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

नालंदा परिसर का कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अधिग्रहण

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन नेे आदेश जारी कर रायपुर के नालंदा परिसर को कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टि से कांटेक्ट ट्रेसिंग डाटा एंट्री कार्य के लिए अधिग्रहण किया है। यह आदेश कोरोना वायरस के संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जारी किया गया है।

ईएसआईसी हॉस्पीटल, रावांभाठा का अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर के लिए अधिग्रहण

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन नेे अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर यथाशीघ्र बनाने की दृष्टि से रायपुर के रावांभाठा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल को अधिग्रहण करने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने इस परिसर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर द्वारा वांछित मानक अनुसार अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर यथाशीघ्र बनाने के लिए आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश कोरोना वायरस विषयक अतिआवश्यक कार्य के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com