UPSESSB Recruitment: उत्तरप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया है। उम्मीदवार अब 21 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 23 अप्रैल तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। 25 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लीकेशन पूरी तरह से सब्मिट करना होगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि अप्लीकेशन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए आवेदन की तिथियों को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया है। पहले यह तिथियां 11,13 और 15 अप्रैल थी। सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12603 टीजीटी और 2595 पीजीटी की भर्ती निकली है।
कौन कर सकता है आवेदन?
टीजीटी पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सम्बन्धित विषय में स्नातक के साथ-साथ बीएड उत्तीर्ण किया हो। वहीं, पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। हर विषय के लिए योग्यता के पैमाने अलग हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
जनरल, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए
अधिसूचना के मुताबिक जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी उम्मीदवारों को लिए 450 रुपये और एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। आवेदन के समय उम्मीदवारों को शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।