श्योपुर: शहर में बड़ौदा रोड इंडियन जिम के सामने स्थित एसबीआइ के एटीएम पर गुरुवार-शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। बूथ में लगे सीसीटीवी में काला स्प्रे करके एटीएम के कैश रखने वाले हिस्से को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 19 लाख 10 हजार रुपये चोर ले गए। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर एक खेत में चोर गैस कटर सहित अन्य सामान छोड़ गए हैं। एटीएम में चोरी का पता गार्ड काे सुबह 3.30 बजे चला, इसके बाद काेतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई।
शहर में बड़ौदा रोड पर इंडियन जिम के सामने एसबीआइ का एटीएम है। गुरुवार को ही एटीएम में करीब 20 लाख रुपये डाले गए थे। गुरुवार रात एटीएम पर गार्ड महेश शर्मा निवासी बड़ौदा रोड की ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे अचानक गार्ड की तबियत खराब हो गई, इसलिए एटीएम का शटर डालकर वह घर चला गया। रात करीब 12 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एटीएम पर धावा बोल दिया। चोरों ने एटीएम में घुसकर सबसे पहले शटर को नीचे किया और उसमें लगे सीसीटीवी कैमराें पर काला स्प्रे कर दिया। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन में कैश रखने वाले हिस्से (रुपये वाले बॉक्स) को काटा। बॉक्स कटने के बाद चोर उसमें रखे करीब 19 लाख 10 हजार रुपये चाेरी करके फरार हाे गए। रात काे किसी ने गार्ड को सूचना दी कि एटीएम में चोरी गई है। गार्ड बूथ पर आया तो एटीएम का नीचे का हिस्सा गैस से कटा मिला और रुपये गायब मिले। गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा, एसडीओपी आरटी मालवीय मौके पर पहुंच गए।
सुबह खेत में मिला गैस कटरः शु्क्रवार सुबह पुलिस को घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर एक गैस कटर, काला स्प्रे, पांच लीटर का छोटा सिलिंडर मिला है। पुलिस ने आसपास तलाश किया, लेकिन अन्य कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।