लड़की से गंदी बात करने वाले दारोगा पर महिला आयोग सख्‍त, जांच करने पहुंचे एडीजी, कमिश्‍नर और डीएम

उत्‍तर प्रदेश के बस्ती में दरोगा द्वारा लड़की को अश्लील मैसेज भेजने और आपत्तिजनक बात करने के मामले में शनिवार को एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार, आयुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर और डीएम बस्ती सौम्या अग्रवाल पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने दरोगा पर आरोप लगाने वाली युवती, उसके परिजनों और अन्य ग्रामीणों से बात किया।

दरोगा पर आरोप है कि जब युवती ने असली मैसेज करने का विरोध किया तो उन्होंने परिजनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कई मुकदमे दर्ज करा दिए, जबकि दरोगा का कहना है कि चकरोड के विवाद को निपटाने के लिए वह मौके पर गए थे और युवती के परिजनों ने बंधक बनाकर उनकी पिटाई की।

मामले की शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने दरोगा को अक्टूबर 2020 में ही लाइन हाजिर कर दिया था। पीड़ित युवती ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया तो इसे आयोग ने काफी गंभीरता से लिया। आयोग ने प्रकरण की नए सिरे से जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है। इसी जांच के क्रम में शनिवार को एडीजी समेत प्रशासन के आला अधिकारी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखर बिटवा गांव पहुंचे और सभी बिंदुओं पर जांच शुरु किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com