Bihar Politics: JDU में विलय से पहले RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की बैठक में नेताओं से कही ये बात

उपेंद्र कुशवाहा जदयू में अपनी पार्टी रालोसपा का विलय करने जा रहे हैं। आज रालोसपा का जदयू के साथ विलय हो जाएगा। इससे पहले रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को आशियाना रोड स्थित दीपाली गार्डन में हुई बैठक में कहा कि जहां भी जाएंगे वहां पार्टी के साथियों का भी ध्यान रखेंगे। 

पार्टी महासचिव फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि राज्य परिषद ने फैसले के लिए राष्ट्रीय परिषद को अधिकृत किया है। रालोसपा की शनिवार को हुई बैठक अंतिम मानी जा रही है। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने की। संचालन बृजेंद्र कुमार पप्पू ने किया। बैठक में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता के साथ ही शंकर झा आजाद, विनोद यादव, प्रधान महासचिव माधव आनंद, महासचिव अंगद कुशवाहा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रवक्ता धीरज कुशवाहा, भोला शर्मा, संतोष कुशवाहा आदि मौजूद रहे। 

जदयू राज्य मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में कार्यक्रम
जदयू से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 2 बजे उपेन्द्र कुशवाहा और रालोसपा के अन्य नेता जदयू में शामिल हो जायेंगे। यह कार्यक्रम जदयू राज्य मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में होगा। कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू में शामिल करायेंगे। बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और रालोसपा के अन्य नेताओं के जदयू में शामिल होने को लेकर जदयू ने रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया है। इस मौके पर इस मिलन के सूत्रधार जदयू सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद रहेंगे। साथ ही वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, उमेश कुशवाहा समेत पार्टी के तमाम आला नेता रहेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com