Bihar Weather Update: उत्तर पश्चिमी और पूर्वी बिहार में आज आंधी और ठनका गिरने के आसार

वायुमंडल की निचली सतह पर पुरवा का प्रवाह शुरू होते ही बिहार के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान किया गया है कि ताजा मौसमी सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में आंधी और ठनका गिरने के आसार हैं। 

रविवार को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में गर्मी की स्थिति बनी रही। पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई जबकि भागलपुर, पूर्णिया और वाल्मिकीनगर के इलाके में पारे में एक से दो डिग्री की कमी आई है। मौसमविदों का अनुमान है कि अभी राज्य के अधिकतर शहरों का अधिकतम पारा 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभी वायुमंडल की ऊपरी सतह पर उत्तर पश्चिमी दिशा से शुष्क हवाओं का प्रवाह जारी है जबकि निचली सतह पर पिछले 24 घंटों में दक्षिणी पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ने से मौसमी सिस्टम में बदलाव आया है। हालांकि, अभी हवा की गति काफी धीमी है। हवा की रफ्तार बढ़ने पर नमी का प्रसार बढ़ेगा ऐसे में आने वाले दिनों में आंधी और मेघ गर्जन की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी।

ऐसा रहा प्रमुख शहरों का पारा
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 32.6  15.2 
गया 32.3  12.5 
भागलपुर 30.7  15.7 
पूर्णिया  29.2  18.0 
वाल्मिकीनगर 30  17

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com