भोपाल:क्रिस्प द्वारा महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। इसका लाभ प्रदेश के विभिन्न जिलों की 26 महिलाएं ले रहीं हैं। प्रशिक्षण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मार्गदर्शक डॉ. के श्रीकांत ने महिला प्रशिक्षुओं से चर्चा की और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता की दिशा में अच्छे प्रयास करने के लिए अभिप्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिस्प के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तर की जानकारी प्रदान की जा रहीं है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं स्वरोजगार का क्षेत्र अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। क्रिस्प के सीईओ मुकेश शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा और उनके रहन-सहन, एवं सामाजिक स्तर में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगा। आने वाले समय में देशवासियों के लिए रोजगार के अनेक अवसरों का सृजन करेगा, साथ ही समाज एवं देश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएगा।
सफल उद्यमी बनने के लिए कुछ अलग करना होगा
इस अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. संस्मृति मिश्रा ने बताया कि महिलाएं प्रशिक्षण पूरा कर कुछ अलग एवं बड़ा कार्य करने का फैसला कर चुकीं हैं। प्रशिक्षुओं की सोच एवं उनके उद्यमिक व्यवहार के विश्लेषण के आधार पर ही उनको उच्च स्तर की जानकारी प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को बैंक एवं उद्योग विभाग की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी, सफल महिला उद्यमियों से मुलाकात, उद्योग में सहयोगी शासकीय संस्थाओं की जानकारी, परियोजना प्रपत्र तैयार करना, बाजार सर्वेक्षण कार्य, उत्पाद का चयन, इकाई का चयन, एक उद्यमी के रूप में स्वविश्लेषण पद्धति का उपयोग, उद्योगों के प्रकार तथा उद्योग में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रमुख दक्षताओं के बारे में बताया जा रहा है। मकसद यही है कि प्रशिक्षण उपरांत अधिक से अधिक महिलाएं अपना व्यवसाय, उद्योग सरलता से स्थापित कर सकें।
महिला उद्यमिता विकास आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न् करने के बाद वर्तमान में तीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आटो कैड आधारित, टू डी एनीमेशन आधारित एवं महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। उद्यमिता आधारित ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट के प्रथम बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है एवं द्वितीय बैच 30 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन सर्टिफिकेशन किया जाएगा।