
दोपहर बाद भी धूप न निकलने से गलन का दौर बरकरार रहा। दिन ढलते-ढलते एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। बाजार में आए इक्का-दुक्का लोग भी जल्दी ही अपने-अपने घरों का रुख करने लगे। नतीजतन शहरी क्षेत्र के बाजार भी शाम छह बजते-बजते बंद होने के कगार पर पहुंच गए। उधर इससे पहले जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास करते रहे।प्रशासन द्वारा अभी भी तमाम सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था न किए जाने के चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को हुई। कड़ाके की ठंड के चलते दोपहर होते-होते जिला मुख्यालय समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा। उधर, लगातार गिरते तापमान के बावजूद जिला मुख्यालय पर स्थित एकमात्र रैन बसेरे में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। न तो किसी चिकित्सक की तैनाती की जा सकी और न ही अलाव की ही समुचित व्यवस्था हो सकी है। नतीजतन इसका माकूल लाभ रात्रि में यात्रा करने वालों या फिर रिक्शा चालकों को नहीं मिल पा रहा है।