Bhopal News: स्मार्ट रोड उद्यान में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को रोपा नीम का पौधा

Bhopal News:। राजधानी भोपाल के टीटी नगर में राज्य पुरातत्व संग्रहालय के पास स्थित स्मार्ट रोड उद्यान में खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीम का पौधा लगाया। कल यानी गुरुवार को उन्‍होंने यहां कदम का पौधा रोपा था। इससे पहले वह यहां बरगद और पीपल के पोधे भी रोप चुके हैं। दरअसल, प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने यह प्रण किया है कि प्रदेश में कार्यक्रम के पूर्व और बाद जहां भी रहेंगे, प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने जनता से अपील की है कि किसी पर्व-त्योहार, जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि मौकों पर पुरखों की याद में पौधारोपण अवश्‍य करें और इसी प्रकार के अन्य आयोजन में कम से कम एक पौधा रोपते हुए प्रदेश में हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दें।

मुख्‍यमंत्री का कहना है कि हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। प्रदेश की सात करोड़ से अधिक जनता से अपील है कि यदि साल में एक बार हम पौधारोपण करेंगे तो हम 7 करोड़ से अधिक पौधे लगा पाएंगे। भविष्य की पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण देने के लिए जरूरी है कि छायादार और फलदार पौधे रोपे जाएं। इससे पशु-पक्षियों और मानव जाति को भविष्य में बेहतर पर्यावरण मिलेगा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि सचेत रहें और वनस्पति को बचाने और वसुंधरा के श्रंगार के लिए पौधारोपण अवश्य करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com