श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर धन संग्रह भी कर लिया। फिलहाल इस धोखाधड़ी की जानकारी प्रकाश में आने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र की ओर से श्रीराम जन्म भूमि थाने में केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार आरोपी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की अधिकृत वेबसाइट में फेरबदल कर फर्जी वेबसाइट तैयार किया। ट्रस्ट के बैंक खाते और सारी जानकारियों को देकर सेवादान का जिक्र किया है। तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आरोपी ने बैंक के अकाउंट और क्यूआर कोड को बदलकर अपना स्वयं का खाता और क्यूआर कोड प्रदर्शित कर दिया। फिलहाल नकली वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करने पर खाता धारक का नाम तेजवीर सिंह और वास्तविक खाताधारक गौरव कुमार का नाम प्रदर्शित होने के बाद डॉ. मिश्र की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर में उनके नाम का उल्लेख किया गया है। रामजन्मभूमि के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात तेजवीर सिंह और गौरव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।