#EndOf2016 : जब बीच राह थम गया सफर, पढि़ए इस साल के सबसे खौफनाक विमान हादसे

a-planeसाल 2016 अब जाने वाला है और नया साल 2017 आने वाला है। 12 महीनों में हमारे साथ कुछ बहुत अच्छा हुआ, तो कुछ बहुत बुरा भी। हमने कई ऐसी घटनाएं देखीं, जिसने आंखें नम कर दी… कभी खुशी से तो कभी ग़म से। आज हम आपको साल 2016 के सबसे बड़े विमान हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन विमानों मे बैठे यात्रियों ने कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसे हादसे का शिकार होंगे।

25 दिसंबर

रूसी सैन्य विमान ‘टू-154’ काले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैनिकों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जा रहे ‘रेड आर्मी क्वायर’ के सदस्यों के साथ विमान में 92 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने पहले ही इस घटना के आतंकवाद से जुड़ी बात को सिरे से खारिज कर दिया था। रूसी सैन्य ठिकाने से सीरिया जा रहा विमान ‘टू-154’ हाल ही में सोचि शहर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

जांच अधिकारियों ने हादसे की वजह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी गतिविधि को लेकर कोई जांच नहीं हो रही है। इस विमान के ब्लैक बॉक्स अब भी समुद्र के भीतर है।

18 दिसंबर

इंडोनेशिया का सैन्य विमान हर्कुलस सी-130 पपुआ में क्रैश हो गया। इस हादसे में 3 पायलटों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। यह विमान इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को दिया था।

07 दिसंबर

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 देश के उत्तर में हवेलियां के नज़दीक क्रैश हो गया. हादसे में पाकिस्तान के मशहूर गायक जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री और चालक दल के 5 सदस्यों की मौत हो गई।

29 नवंबर

ब्राज़ील के ख़िलाड़ियों समेत 81 लोगों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोग ज़िंदा बचे, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गई।

19 मई

पेरिस से क़ाहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान भूमध्यसागर के ऊपर क्रैश। विमान में सवार 56 यात्रियों और चालक दल के दस सदस्यों की मौत हो गई।

19 मार्च

फ्लाई दुबई का विमान दुबई से रूस के रोस्तोफ़-ऑन-डोन जा रहा था. लैंडिंग के वक़्त विमान क्रैश हो गया। सभी 55 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों को जान गवानी पड़ी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com