बालाघाट में आम के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौत

बालाघाट से उकवा जाने निकले एक युवक की तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराने से चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली की पहचान वारासिवनी निवासी राहुल चौहान के रूप में हुई। घटना रूपझर थाना अंतर्गत बैहर से उकवा मार्ग पर चिखलाझोड़ी गांव के आगे टंटाटोला फारेस्ट नाका की गोलाई में बुधवार रात करीब 12 बजे की है। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का गुरुवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।

उकवा में जनरल स्टोर्स व आधार लिंक का करता था युवक काम

रूपझर थाना पुलिस ने बताया कि राहुल चौहान 32 वर्ष वारासिवनी का रहने वाला था। जो पिछले तीन साल से उकवा में किराए का कमरा लेकर सेंट्रल बैंक के पास जनरल स्टोर्स की दुकान संचालन के साथ ही आधार लिंक का काम करता था। बुधवार को वह किसी काम से बालाघाट गया था और रात में उकवा लौट रहा था। करीब 12 बजे चिखलाझोड़ी के आगे टंटाटोला फारेस्ट नाका की गोलाई में सड़क किनारे वाहन आम के पेड़ से टकरा गया और उसकी मौत की गई। घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। राहगिरों व ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचकर कार में फंसे हुए राहुल को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चिखलाझोड़ी के टंटाटोला फारेस्ट नाका की गोलाई में रात में 12 बजे राहगीरों व ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार आम के पेड़ से टकरा गई है। जिसके बाद स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचा। राहुल को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बालाघाट भिजवा दिया गया। आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। वहां से डायरी मिलते ही विवेचना शुरू की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com