धागे की कीमत बढ़ने से भागलपुर बुनकरों ने ठुकराया 50 करोड़ का ऑर्डर, पुरानी कीमत पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के व्यापारी मांग रहे थे कपड़ा

धागे की कीमत बढ़ने से भागलपुर के बुनकरों ने करीब 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर छोड़ दिया है। महानगरों के व्यापारी पुरानी कीमत माल मांग रहे हैं लेकिन बुनकरों का कहना है कि उस कीमत पर माल देना संभव नहीं है। इस कारण पिछले एक माह के दौरान करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक के नये ऑर्डर के प्रस्ताव को बुनकरों ने ठुकरा दिया है। ऑर्डर नहीं लेने का असर यहां के बुनकरों के रोजगार पर पड़ा है।

लग्न का समय आने के कारण दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, मुंबई, बेंगलुरू आदि शहरों से सिल्क की साड़ी, कॉटन दुपट्टा, भागलपुरी चादर, शर्ट-पैंट के कपड़ों आदि का मांग थी। सिल्क कारोबारी नंदकिशोर गोयनका ने बताया कि हाल के दिनों में कॉटन व सिल्क के धागे की कीमत में तेजी आ गयी है। इसके कारण कपडा तैयार करने में औसतन 20 से 30 प्रतिशत अधिक रुपये खर्च हो रहे हैं।

पांच साल में दोगुनी हुई धागे की कीमत
बिहार बुनकर कल्याण समिति के सदस्य अलीम अंसारी ने बताया कि एक माह पहले जहां कॉटन धागे की कीमत तीन सौ रुपये किलोग्राम था जो बढ़कर अब 450 रुपये किलो हो गई है। वहीं, सिल्क धागे की कीमत पांच हजार रुपये से बढ़कर छह हजार रुपये प्रति किलो हो गयी है। उन्होंने बताया कि पांच साल के दौरान धागे की कीमत दोगुनी हो चुकी है। उस समय सिल्क के धागे 25 सौ से तीन हजार व कॉटन के धागे की कीमत 180 से दो सौ रुपये प्रति किलो थी। अलीम अंसारी ने बताया कि धागे की कीमत बढ़ने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। 50 करोड़ के आये ऑर्डर के प्रस्ताव को बुनकरों ने ठुकरा दिया है। जिस साड़ी की कीमत पहले दो हजार पड़ती थी, वह अब 24 सौ, चादर की कीमत 300 से बढ़कर 360 व दुपट्टे की कीमत 100 रुपये बढ़कर 124 रुपये हो गयी है। इस कारण बुनकर नये ऑर्डर नहीं ले रहे हैं, जबकि व्यापारी पुरानी कीमत पर ही ऑर्डर देना चाहते हैं।

सालाना छह सौ का करोड़ का कारोबार
भागलपुर में सिल्क का सालाना कारोबार छह सौ करोड़ का है। अलीम अंसारी ने बताया कि पांच साल पहले 500 करोड़ का कारोबार होता था जो अब बढ़कर 600 करोड़ पर पहुंच गया है। इसमें सिर्फ धागे पर ही बुनकरों का औसतन हर साल 300 से 350 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ता है।

नये ऑर्डर नहीं लेने से 60 प्रतिशत बुनकर बेरोजगार
चंपानगर तांती बाजार के बुनकर हेमंत कुमार ने बताया कि नए ऑर्डर नहीं लेने के कारण यहां के 60 प्रतिशत बुनकर बेरोजगार हो गये हैं। दूसरी तरफ बुनकरों की मजदूरी भी घटा दी गयी है। एक बुनकर को जहां एक दुपट्टा तैयार करने में अगर तीस रुपये मजदूरी मिलती थी, जो अब घटाकर 12 से 13 रुपये कर दी गयी है।

यार्न बैंक व कोकून बैंक नहीं होने का दंश झेल रहे बुनकर
भागलपुर में यार्न बैंक व कोकून बैंक नहीं होने का दंश यहां के बुनकर झेल रहे हैं। अभी चेन्नई व कोलकाता से धागा भागलपुर पहुंचता है। जबकि कोकुन लाने के लिए उन्हें झारखंड व उत्तराखंड जाना पड़ता है। अलीम अंसारी ने बताया कि  पिछले आठ साल से यार्न व कोकून बैंक की स्थापना की मांग की जा रही है। अगर यार्न बैंक की स्थापना भागलपुर में हो जाती तो यहां सरकारी रेट पर धागा मिल जाता। सरकार धागे की कीमत तय करती।

सरकार को भेजा गया है कोकून बैंक की स्थापना का प्रस्ताव
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि भागलपुर में कोकून बैंक व यार्न बैंक की स्थापना के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द इस पर कुछ निर्णय लिया जायेगा। उसके बाद यहां के बुनकरों को धागा व कोकून के लिए दूसरी जगहों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com