Air Indore News: अब एयरपोर्ट से बाहर होंगे ऑटो, सिर्फ डिपार्चर तक मिलेगा प्रवेश

Air Indore News। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार ऑटो रिक्ता वालों की शिकायत मिलने के बाद अब इनका एयरपोर्ट में प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया है। अब प्रबंधन ने तय किया है कि अब फरवरी से एयरपोर्ट में सिर्फ डिपार्चर तक ही ऑटो रिक्शा का प्रवेश हो पाएगा। जबकि आने वाले यात्रियों को ऑटो रिक्ता में बैठने के लिए मुख्य सड़क तक आना होगा।

प्रबंधन के अनुसार हमें लगातार ऑटो रिक्शा चालकों की शिकायत मिल रही थीं। यात्रियों के आने पर यह लोग हंगामा कर देते हैं। सवारियों को लेकर विवाद भी करते हैं। इसके बाद एक समिति बनाकर तय किया है कि अब फरवरी से ऑटो रिक्शा वाले सिर्फ सवारियों को छोड़ने डिपार्चर तक ही जा पाएंगे। वहां से ऑटो रिक्शाओं को यूटर्न लेकर सीधे बाहर निकलना होगा। अगर वे रुके तो भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। अब तक कई बार ऑटो रिक्शा वाले अराइवल तक पहुंचकर यात्रियों को परेशान करने लगते हैं।

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक एयरपोर्ट के बाहर एक ऑटो पाइंट बनाया जाएगा। आने वाले जिस यात्री को ऑटो चाहिए। वह इतनी कम दूरी तय करके खुद ही ऑटो लेने बाहर तक पहुंच जाएगा, लेकिन यात्री को लेने ऑटो रिक्शा एयरपोर्ट के अंदर नहीं आ सकेंगे। जिन टैक्सी कंपनियों के साथ अनुबंध है, उन्हें ही अनुमति रहेगी। इसके अलावा निजी कारों पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। जहां पर दिसंबर में डेढ़ लाख लोगों ने सफर किया है। जबकि कोरोना के पहले तक यहां पर हर माह ढाई से तीन लाख लोग सफर करते थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com