बिहार: 20 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। इस प्रोन्नति से किसी अधिकारी की वर्तमान तैनाती प्रभावित नहीं होगी।

अधिसूचना के मुताबिक आनंद कुमार, अवकाश कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामउल हक, आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन-1, राकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, सुशील कुमार, विजय प्रसाद और दिलनवाज अहमद शामिल हैं। सभी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्हें 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से यह प्रोन्नति मिली है।

सुधांशु कुमार को एडीजी में प्रोफॉर्मा प्रोन्नति
भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी सुधांशु कुमार को एडीजी में प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गई है। वह अभी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी जाती है। इस प्रोन्नति के बाद जब वे वापस अपने कैडर में आते हैं तो उन्हें प्रोन्नत पद पर तैनात किया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com