Raipur News : डभौरी रेलवे स्टेशन के पास टूटा ओएचई तार, ट्रेनों का परिचालन घंटों ठप

रायपुर। Raipur News : मुंबई-हावड़ा मार्ग के डभौरी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह ओएचई तार टूट गया। ओएचई तार टूटने से मुंबई से हावड़ा रूट पर जाने वाली करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां प्रभावित हुई है। ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। ओएचई तार के टूटने से रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों को आउटर में खड़ी कर दिया था। वहीं, हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि भाटापारा के समीप डभौरी में अचानक तार टूटने से यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन उसे ठीक कर लिया गया है। मुंबई-हावडा मार्ग पर एक दिन में करीब दो सौ से अधिक गाड़ियों का परिचालन होता है, लेकिन कोरोना काल के चलते यात्री गाड़ियों का परिचालन कम हो रहा है। वर्तमान में रेलवे प्रशासन कुछ यात्री गाड़ियों को स्पेशल बनाकर चला रही है। लेकिन मालगाड़ी निरंतर चल रही है।

शुक्रवार की सुबह छह बजे डभौरी रेलवे स्टेशन के आगे ओएचई तार अचानक टूट गया। ओएचई तार के टूटने से हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस प्रभावित हुई है। मेल एक्सप्रेस को डीजल इंजन से भाटापारा रेलवे स्टेशन लाया गया, उसके बाद उसे भाटापारा से मुंबई के लिए रवाना किया गया।

इस वजह से वह करीब एक से डेढ़ घंटे विलंब से चल रही है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। ओएचई तार के टूटने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गये थे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा यातायात शुरू हुआ।

शुक्रवार की सुबह डभौरी रेलवे स्टेशन के आगे ओएचई तार टूट गया था। रेलवे की टीम ने तार को जोड़ने का काम पूरा कर दोबारा रेल परिचालन को बहाल कर लिया है।’

कर्मपाल सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी भाटापारा आरपीएफ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com