Gwalior Health News: सोमवार से जिले में 13 स्थानों पर टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है, इसलिए अब ग्वालियर जिले के 11 हजार 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों का अगले दाे सप्ताह में वैक्सीनेशन का काम पूरा हाे जाएगा। इसमें जयारोग्य अस्पताल में दो स्थान, आयुर्वेदिक, जिला अस्पताल मुरार, कैंसर हॉस्पिटल, केडीजे हॉस्पिटल, अपोलो, बरई, डबरा, भितरवार और उटीला में टीकाकरण का अभियान शुरू होगा। इन 13 स्थानों पर प्रतिदिन 100-100 लोगों को टीका लगेगा। इस तरह से अगले चार दिन में 5200 लोगों को टीका लगा दिया जाएगा। इस प्रकार अगले दो सप्ताह में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण का कार्य पूरा हाे जाएगा। हालांकि अब टीकाकरण के कार्य में कुछ परिवर्तन किया गया है। यदि भोपाल से जारी हुई सूची के अनुसार लोग टीकाकरण कराने नहीं पहुंचते हैं तो उस स्थान पर उसी संस्थान के कर्मचारी काे टीका लगा दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद उसका ऑनलाइन डेटा फीड कर जानकारी शासन को भेज दी जाएगी। जिसमें बताया जाएगा कि संबंधित व्यक्ति का टीकाकारण हो चुका है।
खामियाें के कारण टीकाकरण में पिछड़ेः जिले में टीकाकरण अभियान की शुरूआत ताे बड़े जाेर-शाेर से हुई थी, लेकिन बाद में प्रबंधन की खामियाें के चलते टीकाकरण के कार्य में जिला पिछड़ गया। कभी सूची में नाम सही नहीं थे ताे कभी कर्मचारी ही टीका लगवाने अस्पताल नहीं पहुंच रहे थे। काफी प्रयास के बाद अब जाकर काम में कुछ तेजी आई है। टीकाकरण के नए केंद्र बनने आैर नियमाें में किए गए बदलाव के चलते अब स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियाें का वैक्सीनेशन हाे जाएगा।