
लालू ने कहा कि पीएम ने वायदा किया था कि स्विस बैंक से पैसा लाएंगे और उनकी बात सुनकर लोग झांसे में आ गए। लालू ने आगे कहा कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने वाले मोदी अभी भी जहां जा रहे हैं, वहां इसी तरह बिना सिर-पैर की घोषणा कर रहे हैं। नोटबंदी का फैसला भी पीएम मोदी ने अपने तानाशाही रवैये को दिखाते हुए लिया है। देश की हालत खराब हो रही है। मोदी की वजह से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है। आज राज्य में सारे व्यापारियों, दुकानदारों और कारोबारियों का कामकाज ठप है। इधर नोटबंदी कर भाजपा जमीन खरीद रही है। राजद प्रमुख ने कहा कि आजाद भारत में नसबंदी और नोटबंदी दो अनैतिक काम हुए हैं।