बिलासपुर।Bilaspur News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि की सूची में शामिल अन्न्दाता किसानों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। अगर किसानों के बैंक खाते मंे सम्मान निधि की राशि जमा नहीं हो रही है तो उनको परेशान होने की जस्र्रत नहीं है। अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के जरिए जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट बनाया है।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दो-दो हजार के तीन किस्तों में दी जा रही है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक मिलती है। जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और जानकारी लेना चाहते हैं कि बैंक खाते में राशि आई है या नहीं तो अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से इसकी जानाकारी ले सकते हैं।
वेबसाइट खोलने के बाद मांगी गई जानकारी को टाइप करते ही नये पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल फोन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के बाद सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। अर्थात कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक एकाउंट में क्रेडिट हुई। छठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी यहां मिल जाएगी।
सम्मान निधि पाने ये करने होंगे किसानों को
जिन किसानों ने उक्त योजना में अपना पंजीयन नहीं कराया है या जिन्हें पंजीयन में बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, आधार नंबर में त्रुटि के कारण किस्त प्राप्त नहीं हो रहा है, वे अपना आवेदन भूमि विवरण का राजस्व अभिलेख, बैंक खाता की कापी, आधार कार्ड की कॉपी तथा अपवर्जन की श्रेणी में नहीं होने के घोषणा पत्र सहित अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी या विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
इनको मिल रहा सम्मान निधि योजना का लाभ
बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी दो लाख 24 हजार 229 हैं। इसमें से एक लाख 25 हजार 420 कृषकों द्वारा पोर्टल में पंजीयन कराया गया है। इसके अंतर्गत एक लाख 6 हजार 788 कृषकों को एक किस्त, 93 हजार 401 कृषकों को दो किस्त, 68 हजार 382 कृषकों को तीन किस्त, 58 हजार 853 कृषकों को चार किस्त, 44 हजार 926 कृषकों को पांच किस्त तथा तीन हजार 94 कृषकों को छह किस्त प्राप्त हो चुके हैं।