देश में इन दिनों मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से 48 घंटों के भीतर जहां बारिश का क्रम बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर अनेक शहर व स्थान ऐसे हैं, जहां अब मौसम सूखा ही रहेगा। मौसम के जानकारों ने बताया है कि अगले 24 घंटों में यानी 27 अक्टूबर, मंगलवार तक देश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का दौर बढ़ सकता है। स्कायमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में सीमित होगी बारिश, बंगाल की खाड़ी पर नया सिस्टम बनेगा। जानिये मौसम का ताजा अनुमान।
इस सप्ताह राजस्थान में बारिश के आसार बहुत कम हैं। पूरे सप्ताह राजस्थान में कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमर, चुरू, गंगानगर, भरतपुर, अलवर जिलों में मौसम सूखा रहेगा।
– राजस्थान में अब बारिश की उम्मीद तभी की जा सकती है जब उत्तर भारत में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आए। और फिलहाल जल्द कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
बंगाल की खाड़ी के अधिक सक्रिय होने के कारण उत्तर-पूर्वी हवाएँ तमिलनाडु के तटों पर अपना डेरा जमाने में अब तक नाकाम रही हैं जिसके चलते उत्तर पूर्वी मॉनसून का अब तक आगमन नहीं हुआ है।
– तमिलनाडु में अगले 4-6 घंटों के दौरान कराईकल, नागापट्टिनम, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवगंगा, तंजावुर, तिरुवूरपुर और तिरुचिरापल्ली जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।