रायपुर:- कोरोना योद्धा बनने की प्रेरणा दे रहे हैं योगियों की यह प्रतिमाएं, लोगों के लिए बड़ा संदेश

रायपुर:-कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन, प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, पुलिस अधिकारी, जवान, सफाई कर्मी, घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों, पीड़ितों का पता लगाने वाले कर्मचारी मार्च से अब तक निरंतर कोरोना योद्धा बने हुए हैं। इसी तरह जरूरतमंदों को भोजन, काढ़ा, मास्क, सैनिटाइजर मुफ्त में देने वाले समाजसेवी और अन्य लोग भी समर्पण भाव से सेवा-कार्य कर रहे हैं। ठीक इन्हीं सबकी तरह सूर्य नमस्कार करते योगियों की मूर्तियां भी लोगों को कोरोना योद्धा बनने, महामारी से बचे रहने की प्रेरणा दे रही हैं। ये मूक मूर्तियां बहुत कुछ कह रही हैं। बस महसूस करने की जरूरत है।

योगियों की ये मूर्तियां राजधानी रायपुर के गौरवपथ पर स्थापित की गई हैं। यहीं पास में मुख्यमंत्री निवास है, शहर का जाना-माना गांधी-नेहरू उद्यान भी यहीं है। गौरवपथ शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है, जिससे होकर बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। निश्चय ही योगियों की ये मूर्तियां लोगों को प्रेरित करती होंगी। छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों, गांवों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ये मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होती हैं। सुबह घूमने निकले लोगों के मन को ये योगी ऊर्जा से भर देते हैं। कोरोना काल में तो ये मूर्तियां लोगों को बड़ा संदेश दे रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com