इस समय पूरी दुनिया( Coronavirus)की मार झेल रही है. जिसके कारण क्रिकेट और खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. क्रिकेट फैन्स इन दिनों लाइव मैचों का मजा नहीं ले पा रहे हैं. COVID-19 के कारण लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में एक अच्छी खबर भी आई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Taufeek Umar वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने के बाद अब ठीक हो गए हैं. बता दें कि कोरोना के कारण दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मौत हो चुकी है. ऐसे में तौफीक उमर का कोरोना से ठीक होना यकीनन राहत की बात है. गौरतलब है कि तौफीक उमर पिछले 14 दिनों से क्वारेंटाइन में रह रहे थे. तौफीक ने बताया कि वो इस बीमारी को ठीक करने के लिए हर वो उदम उठा रहे थे जिसकी जरूरत होती है. मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि अब मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं. तौफीक ने सभी से इस वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि अभी और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है|