सरकार ने ‘माई लाइफ माई योगा’ का शुभारंभ किया, तीन मिनट का वीडियो बनाकर जीतें लाखों रुपये का इनाम

 

 

 

 

 

 

आधुनिक युग में योग का महत्व - Importance of ...

 

 

भारत सरकार ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग प्रतियोगिता ‘माई लाइफ माई योगा’ का शुभारंभ किया। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस प्रतियोगिता की घोषणा की थी।

ये होगी इनाम राशि
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 25 हजार रुपये से दिए जाएंगे।

वहीं, विदेश में भारतीय मिशन प्रत्येक देश में जीतने वालों को पुरस्कार देगा। वैश्विक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 2500 डॉलर, द्वितीय स्थान पाने वाले को 1500 डॉलर और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 1000 डॉलर दिया जाएगा।

क्या है ‘माई लाइफ माई योगा’
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना संकट के इस दौर में, मेरी दुनिया के अनेक नेताओं से बातचीत हुई। इन दिनों उनकी दिलचस्पी योग और आयुर्वेद में बढ़ रही है। हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में जानने की इच्छा जताई है और उसे अपनाना चाहा है। उन्होंने कहा था कि कितने लोगों ने पहले कभी योग नहीं किया है, ऐसे लोग ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से योग सीख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आने वाला है। ऐसे में आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है। आयुष मंत्रालय ने ‘माई लाइफ माई योगा’ नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग प्रतियोगिता शुरू की है।

ऐसे लें प्रतियोगिता में भाग
‘माई लाइफ माई योगा’ प्रतियोगिता में भारत समेत पूरी दुनिया के लोग भाग ले सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना कर आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस वीडियो में आप, जो योग, या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है।

लद्दाख में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
वहीं, इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का मुख्य कार्यक्रम हिमालय के क्षेत्र में बसे लेह में आयोजित किया जाएगा। लद्दाख क्षेत्र में प्रधानमंत्री के साथ लगभग 15 से 20 हजार लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे।

लद्दाख क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के लिए भी मशहूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस क्षेत्र में योग दिवस मनाने से इस क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, ऐसा माना जा रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com