देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार, मरीजों की वृद्धिदर छह फीसदी तक सिमटी

देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए गठित उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समूह (जीओएम) की बैठक में अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की तैयारियों का जायजा लिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जीओएम को बताया गया कि शनिवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की दर छह फीसदी आ गई है, जो 100 केस आने के बाद से लेकर अब तक सबसे कम है। यही नहीं, कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी होने लगने वाला समय औसत समय नौ दिन से ऊपर चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जीओएम की बैठक में कोरोना को रोकने अभी तक मिली सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया, लेकिन साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की भी जरूरत बताई। इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में कोबिड अस्पताल व अन्य जरूरी उपकरण तैयार रखना जरूरी है। जीओएम को बताया गया कि कोरोना के इलाज के दौरान डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पीपीई किट और एन95 मास्क का निर्माण देश में होने लगा है और इनका उत्पादन प्रतिदिन एक लाख तक पहुंच गया है। इसके साथ ही गंभीर रोगियों के इलाज में काम आने वाले वेंटिलेटर भी देश में बनने लगा है और देशी निर्माताओं को 59 हजार वेंटिंलेटर का आर्डर दिया जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com