लखनऊ शहर में कुल 164 जमाती चिंहित किए गए हैं। इनमें 136 ऐसे हैं, जो दूसरे राज्यों से लखनऊ आए थे। पुलिस आयुक के मुताबिक चिंहित किए गए लोगों में कुल 28 लोग ऐसे हैं, जो दिल्ली के तबगिली मरकज में शामिल हुए थे। अब तक जमातियों के संपर्क में आए 185 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है।उनकी तलाश तेजी से किया जा रहा है।
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि अभी तक कुल 121 लोग जमातियों के संपर्क में आए हैं। पुलिस इन लोगों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने सभी इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए उन लोगों के बाहर आने की अपील की है, जो जमातियों के संपर्क में आए थे।
पुलिस की टीमें ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि लखनऊ के रहने वाले 18 जमाती और पांच महिलाएं भी चिंहित हुई हैं, जिन्हें दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पण्डे के मुताबिक पुलिस की ओर से 23 विदेशी नागरिक भी पकड़े गए थे, जिनके खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन, टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म का प्रचार करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज किया जा चूका है।