Corona Lockdown: इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक की विलय प्रक्रिया पूरी होने में हो सकती है देरी

COVID-19 की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक की विलय प्रक्रिया में थोड़ी देरी हो सकती है। इलाहाबाद बैंक के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से बेसिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन की शुरुआत हो जाएगी। एक अप्रैल, बैंकों के विलय की प्रभावी तारीख है

अधिकारी ने कहा, ”लंबे समय के लॉकडाउन की वजह से विलय प्रक्रिया पूरा होने में थोड़ा विलंब हो सकता है…लेकिन नकदी जमा करने, पैसे की निकासी और रुपये का हस्तानांतरण एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा।”

  • इस विलय योजना के अनुसार इंडियन बैंक के 115 शेयरों को इलाहाबाद बैंक के 1,000 शेयरों से एक्सचेंज किया जाएगा। अधिकारी ने साथ ही कहा कि विलय प्रक्रिया पूरी होने के बाद इलाहाबाद बैंक NSC Bose Road स्थित अपने ऐतिहासिक मुख्यालय के बिल्डिंग को खाली कर देगा और नजदीकी परिसर में शिफ्ट कर जाएगा। इस विलय प्रक्रिया के पूरा होने के बाद बैंक के कुल कारोबार का आकार 8.40 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। वहीं, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीइओ विलय के बाद गठित होने वाले बैंक के नए प्रमुख होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com