इटली में फंसे भारतीय नागरिकों और यात्रियों को निकालने के लिए शनिवार को एयर इंडिया का 787 ड्रीमलाइनर विमान रवाना होगा। यह विमान रविवार सुबह फंसे हुए लोगों को लेकर दिल्ली वापस लौटेगा।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी किया कि 22 मार्च से एक सप्ताह की अवधि के लिए भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि रोम के लिए उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे से अपराह्न ढाई बजे जाएगी। अधिकारी ने बताया कि उड़ान रविवार सुबह रोम में फंसे सभी भारतीयों को निकालकर दिल्ली लौट जाएगी।