मिर्जापुर जिले के मझवां विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी में एक किलो चावल में 32 बच्चों को तहरी खिलाने का मामला सामने आया है। यहां चार सौ मिलीलीटर दूध में सभी को दूध भी वितरित कर दिया गया। बुधवार को मिड डे मील (एमडीएम) के मंडलीय समन्वयक राकेश तिवारी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण में नामांकित 68 के सापेक्ष उपस्थित 32 बच्चों के लिए एक किलो चावल से तहरी बनाई गई थी। साथ ही चार सौ मिली लीटर दूध वितरण किया गया था। जबकि मानक के अनुसार चार किलो आठ सौ ग्राम चावल और छह लीटर तीन सौ एमएलम दूध का वितरण होना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी इस विद्यालय का कई बार निरीक्षण किया गया है और प्रधानाध्यापक तेजू को मानक और मैन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन, दूध, फल वितरण करने के लिए कहा गया, परन्तु उनके द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।