यूपी: 32 बच्चों में बांटा 400 मिली दूध, एक किलो चावल की तहरी से भरा सबका पेट

Image result for MILK IMAGES

मिर्जापुर जिले के मझवां विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी में एक किलो चावल में 32 बच्चों को तहरी खिलाने का मामला सामने आया है। यहां चार सौ मिलीलीटर दूध में सभी को दूध भी वितरित कर दिया गया। बुधवार को मिड डे मील (एमडीएम) के मंडलीय समन्वयक राकेश तिवारी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।

निरीक्षण में नामांकित 68 के सापेक्ष उपस्थित 32 बच्चों के लिए एक किलो चावल से तहरी बनाई गई थी। साथ ही चार सौ मिली लीटर दूध वितरण किया गया था। जबकि मानक के अनुसार चार किलो आठ सौ ग्राम चावल और छह लीटर तीन सौ एमएलम दूध का वितरण होना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी इस विद्यालय का कई बार निरीक्षण किया गया है और प्रधानाध्यापक तेजू को मानक और मैन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन, दूध, फल वितरण करने के लिए कहा गया, परन्तु उनके द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।

प्रभारी उपायुक्त एमडीएम चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एमडीएम की जांच की जा रही है। यदि कहीं कोई अनियमितता होती है तो उसकी जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com