खूंखार कुत्तों ने समराला के नजदीकी गांव नौलड़ी खुर्द में एक 12 वर्षीय बच्ची सिमरन को नोच-नोचकर मार डाला। खूंखार कुत्तों ने बच्ची को इतनी बुरी तरह नोचा कि कुछ घंटों बाद ही बच्ची की मौत हो गई। कुत्तों ने जिस बच्ची को नोचा है वह प्रवासी मजदूर परिवार से है। जानकारी देते हुए बच्ची के पिता जुगल ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और पिछले 8 वर्षों से गांव नौलड़ी में सुखदेव सिंह की मोटर पर रह रहा है।
उसकी बेटी सिमरन (12) गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ती थी। मंगलवार को शाम वह खेत से घर के लिए आलू लाने के लिए गई थी। जब काफी समय निकल जाने के बाद भी वह घर नहीं आई तो हम सब उसे देखने के लिए खेत की तरफ गए। रास्ते में लोगों से पूछा तो कुछ लोगों ने बताया कि एक ओर खेतों में कुत्ते काफी देर से शोर मचा रहे थे।
वह दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि सिमरन खेत में लहूलुहान पड़ी थी और अंतिम सांसे गिन रही है। उसके सिर और गले का काफी हिस्सा कुत्ते नोचकर खा चुके थे। इसके कुछ देर बाद ही सिमरन ने परिवार के सामने दम तोड़ दिया। बुधवार को सुबह सिमरन का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही खन्ना के नजदीकी गांव बाहोमाजरा में लावारिस कुत्तों ने 4 वर्षीय बच्चे को बहुत बुरी तरह नोच दिया।