Youtube पर आजकल हर कोई अपने वीडियो अपलोड कर रहा है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कॉपीराइट की सही जानकारी नहीं होने से सारी कमाई पानी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के बरेली में आदित्य शर्मा के साथ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने एक हरियाणवी गाने पर डांस किया और वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया। एक ही महीने में करीब 1.5 करोड़ व्यूज मिल गए। आदित्य का कहना है कि उसे यूट्यूब से मोटी राशि मिलना थी, हाथ एक रुपया भी नहीं लगा, क्योंकि गाना तैयार करने वाली कंपनी ने कॉपीराइट क्लेम कर दिया। पढ़िए बरेली से हिमांशु मिश्र की पूरी रिपोर्ट –
आदित्य ने हरियाणवी गाने ‘बहू काले की… ‘ पर डांस किया था। Youtube पर जारी वीडियो में वे इस गाने पर डांस सिखाते नजर आ रहे हैं। अब आदित्य का कहना है कि यूट्यूबपर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसे देखने लगे तो ‘बहू काले की… ‘ डीजे रीमिक्स गाना तैयार करने वाली कंपनी ने कॉपीराइट क्लेम कर दिया। डेढ़ करोड़ यूट्यूब व्यूज से उन्हें जो मोटी रकम मिलने थी, वो डीजे कंपनी ले गई।
बता दें, आदित्य शर्मा ने पिछले साल सितंबर में ही यूट्यूब पर अपना चैनल एंटरटेनर आदि शर्मा बनाया था। इस पर पांच माह में ही डेढ़ लाख से अधिक फॉलोअर्स बन गए। अब तक उन्होंने कुल 14 वीडियो यूट्यूब पर डाले हैं, जिसे 15 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
खास बात यह भी रही कि वीडियो पर करोड़ों व्यू आने पर यूट्यूब ने आदित्य को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सोमवार को ही आदित्य के घर पर यू ट्यूब की तरफ से यह ट्रॉफी आई है। आदित्य के पिता अजय कुमार शर्मा इलेक्ट्रिशियन और मां विजय लक्ष्मी गृहणी हैं। आदित्य ने बताया, उन्हें शुरू से डांस करना पसंद था। पहले टीवी देखकर और फिर मोबाइल पर यूट्यूब के सहारे डांस सीखा। आदित्य का चयन देश के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर की एकेडमी में हुआ है।