राखीगढ़ी को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, बनेगा म्यूजियम, यहीं मिली थी हजारों साल पुरानी सभ्यता

Related image

सिंधू घाटी सभ्यता का एतिहासिक नगर राखी गढ़ी को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। हिसार जिले के नारनौंद हलके में स्थित करीब साढे़ पांच सौ एकड़ क्षेत्र में फैला यह इलाका हड़प्पा कालीन इतिहास को समेटे हुए हैं। इसी राखी गढ़ी को अब केंद्र सरकार विश्वस्तरीय पुरातत्व स्थल के रूप में विकसित करेगी।

केंद्र सरकार के आम बजट में शनिवार को इसकी घोषणा की गई। इसके तहत देश भर में स्थानीय संग्रहालय वाले मॉडल स्थलों के रूप में पांच पुरातत्व स्थलों को विकसित किया जाएगा। जिसमें हरियाणा का राखी गढ़ी इलाका भी एक है। इसके अलावा पांच अन्य पुरातत्व स्थलों में उत्तर प्रदेश का हस्तिनापुर, असम का शिवसागर, गुजरात का धौलाविरा और तमिलनाडु का अदिचनल्लूर शामिल है।

राखी गढ़ी को केंद्र सरकार अब आर्कियोलॉजिकल साइट्स व ऑन-साइट्स म्यूजियम के तौर पर डेवलप करेगी। इस प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र में पर्यटन बढे़गा और इससे स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि राखी गढ़ी क्षेत्र में कई टिल्ले हैं, जहां पुरातत्व विभाग खोदाई करवाता रहता है। यहां से हजारों साल पुरानी हड़प्पाकालीन सभ्यता के कई अवशेष व मानव कंकाल भी मिल चुके हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com