कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एम.कामालम का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

 

 

Image result for m kamalam minister ki pictures

 

कोझिकोड,- कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री एम. कमालम का कोझिकोड में निधन हो गया है। उनकी उम्र 94 वर्ष थी। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उनकी मृत्यु हुई।

कमालम छठी और सातवीं विधानसभाओं के सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं और वह कॉपरेशन मिनिस्टर भी रह चुकी हैं। उन्होंने महिला आयोग के अध्यक्ष, केपीसीसी उपाध्यक्ष, केपसीसी महासचिव और एआईसीसी सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। कमालम का अंतिम संस्कार सुबह करीब 6 बजे कोझिकोड उनके निवास पर किया गया।

कमालम 1980 और 1982 में कलपेट्टा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। उन्होंने के करुणाकरन कैबिनेट में कॉपरेशन मिनिस्टर के रूप में भी अपनी सेवा राज्य को दी थी।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कमालम की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। वहीं सम्मान के तौर पर कांग्रेस ने गुरुवार को कोझीकोड जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com