उन्नाव कांड: सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप तय, अब नौ को सुनवाई

Related image

 

उन्नाव कांड की पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप के मामले के दोनों आरोपियों को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सेशन जज एके गोयल की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए।

दोनों आरोपियों शिवम और शुभम को उन्नाव जिला कारागार से भारी पुलिस के साथ दीवानी कचहरी स्थित कोर्ट में लाया गया। दीवानी कचहरी में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही। अब इस मामले की अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी, जिसमें अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करना होगा।

गौरतलब है कि उन्नाव कांड की पीड़िता की ओर से लालगंज कोतवाली में करीब नौ माह पहले मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी और उसके साथी शुभम के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी।

केस लिखने के बाद इस मामले की लालगंज पुलिस विवेचना कर रही थी। गैंगरेप के मुख्य आरोपी शिवम ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था, वहीं उसका साथी शुभम गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा था।

बीती 11 दिसंबर को गैंगरेप में दोनों नामजदों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट प्रेषित की गई थी। 24 दिसंबर 2019 को दोनों आरोपियों को कोर्ट लाया गया था, लेकिन आरोपियों की ओर से अधिवक्ता नियुक्त न किए जाने की वजह से मामले की सुनवाई टल गई थी।

सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को उन्नाव जेल से दीवानी कचहरी लाया गया था, जहां उन्हें दोपहर बाद जिला जज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान दोनों आरोपियों पर आरोप तय किए गए। साथ ही कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख नौ जनवरी तय कर दी। अब मामले में अभियोजन पक्ष को साक्ष्य पेश करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com