केरल:
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की स्थानीय अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. शशि थरूर पर अपनी किताब में हिंदू महिलाओं को कथित रूप से बदनाम करने का आरोप है. उसी आरोप में उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है. शशि थरूर पर अपनी किताब में हिंदू महिलाओं के खिलाफ लिखने और मानहानि करने का आरोप है. कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ नोटिस जारी किया था लेकिन वह खुद पेश नहीं हुए थे और न ही उनके वकील कोर्ट में हाजिर हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी किया है. कोर्ट का निर्णय आने के बाद शशि थरूर के दफ्तर की ओर से कहा गया कि हमें मीडिया से गिरफ्तारी वारंट जारी होने की जानकारी मिली है. हमें कुछ दिन पहले कोर्ट का समन मिला था. वारंट पर उपस्थित होने का समय तो अंकित था, लेकिन तारीख नहीं दी गई थी. शशि थरूर के दफ्तर के अनुसार हमारे वकील ने कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि भेजे गए समन में तिथि स्पष्ठ नहीं है, इसके जवाब में कोर्ट ने कहा था कि नया समन जारी किया जाएगा लेकिन हमें नया समन नहीं मिला
आपको बता दें कि डॉ शशि थरूर को हाल ही में साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की थी. शशि थरूर ने 6 साल की उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया था. अब तक उनकी दो दर्जन से ज्यादा किताबें छप चुकी हैं