मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, शिवाजी स्मारक और मुंबई-पुणे मेट्रो की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एकदिवसीय महाराष्ट्र दौरे के तहत मुंबई पहुंच गए हैं। इसके बाद वह पुणे के लिए रवाना होंगे। वह मुंबई तट पर अरब सागर में एक द्वीप पर छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे। करीब 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित स्मारक समंदर में किनारे से डेढ किलोमीटर अंदर होगा। इस स्मारक मे शिवाजी महाराज का जो पुतला होगा उसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर है।msid-56042608width-400resizemode-4nm

घोडे पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 मीटर है। ये स्मारक करीब 13 हेक्टेयर के चट्टान पर होगा। यहां एक समय में 10 हजार लोग एक साथ आ सकते है। इस स्मारक पर एक एम्पीथिएटर, मंदिर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, थ्री डी-फोर डी फिल्म, एक्वेेरियम जैसी सुविधाए होंगी। परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रूपये है जिसमें से पहले चरण की लागत 2500 करोड़ रूपये होगी।

इसके बाद वह मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) व दो मेट्रो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पढ़ें- नजीब को शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने से रोका गया : माकन जिन मेट्रो परियोजनाओं की नींव पीएम मोदी रखने वाले हैं उनमें डीएन नगर-मनखुर्द मेट्रो-2बी व वडाला-घाटकोपर-मुलुंड-ठाणे-कसरवाडावली गलियारा शामिल है। मोदी कलानगर जंक्शन व कुर्ला-वाकोला इलेवेटेड रोड पर फ्लाइओवर की नींव भी रखेंगे। एमटीएचएल बहुत समय से लंबित परियोजना है। यह 22 किलोमीटर लंबी परियोजना दक्षिण मुंबई को जोड़ेगी।

परियोजना 2019 तक पूरी की जानी है। मुंबई के बाद मोदी पुणे जाएंगे जहां वह पुणे मेट्रो ट्रेन परियोजना का कृषि महाविद्यालय ग्राउंड में शिलान्यास करेंगे। मोदी मुंबई में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान(एनआईएसएम) के पातालगंगा स्थित नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। यह संस्थान भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड(सेबी) की एक शैक्षिक पहल है। एनआईएसएम वर्तमान में मुंबई के वाशी स्थित परिसर से अपना कार्य करता है लेकिन मौजूदा आधारभूत ढांचा बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। नया परिसर 70 एकड़ क्षेत्र में फैला है।

यहां 5000 छात्रों को शिक्षण देने की सुविधा है और इस संस्थान पर सेबी ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वर्तमान में परिसर में करीब 1000 आवासीय छात्र हैं जो विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े हैं। पढ़ें- सहारा की प्रवष्टियों में शीला दीक्षित का नाम, कांग्रेस ने ट्विटर पर खुद ही डाली थी एंट्री पीएम मोदी का कार्यक्रम- – मोदी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान(एनआईएसएम) के पातालगंगा स्थित नए परिसर का उद्घाटन करेंगे – वह दोपहर 1.35 बजे आईएनएस शिक्रा के हेलीपैड पहुंचेगे – वह दोपहर 1.55 बजे राजभवन पहुंचेंगे और इसके बाद वहां लंच करेंगे – वह दोपहर 2.50 बजे गिरगांव चौपाटी से होवरक्राफ्ट के जरिये अरब सागर में एक द्वीप पर पहुंचेंगे जहां वह छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखेंगे – वह दोपहर 3.05 बजे होवरक्राफ्ट के जरिये गिरगांव चौपाटी से राजभवन जाएंगे – वह दोपहर 3.50 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे जहां वह मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक(एमटीएचएल) व दो मेट्रो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे – वह शाम 4.55 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से प्रस्थान करेंगे और शाम 6 बजे पुणे के लिए निकलेंगे – वह शाम 6.30 बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7 बजे कृषि महाविद्यालय ग्राउंड पहुंचेंगे। मोदी यहां शाम 7.30 बजे पुणे मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com