रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 112 की मदद ले सकेंगी महिलाएं, तैनात होंगी महिला पुलिस कर्मी

Image result for op singh image

प्रदेश में महिलाओं को रात में भी सुरक्षा देने के लिए पीआरवी पर तैनात की जाने वाली महिला पुलिस कर्मियों को 18 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में उन्हें विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाएगी।

यूपी 112  मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी महिला रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पीआरवी 112 से मदद ले सकती है। शुरुआती चरण में पीआरवी पर दस फीसदी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इन महिला पुलिस कर्मियों को खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डीजीपी ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को महिला अपराध के प्रति संवेदनशील होने, रिस्पांस टाइम कम करने, क्राइम सीन मैनेजमेंट, कानून व्यवस्था और आकस्मिक प्रणाली की बारीकियां समझाई जा रही हैं।

प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला पुलिस कर्मियों में संवेदनशीलता व सक्रियता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कार्य में सकारात्मक सोच का बहुत महत्व है। आने वाले समय में इस सेवा की समाज में प्रभावी भूमिका होगी और इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com