मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद गोरखपुर में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराने वाला है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और एयरफोर्स से क्लियरेंस मिलने के बाद 246 फीट ऊंचे इस तिरंगे के लिए तैयार किए गए खंभे को क्रेन की मदद से रविवार को खड़ा कर दिया गया। कंपनी का दावा है कि करीब 15-20 दिन में इसको पूरी तरह से तैयार कर यह गोरखपुरवासियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह तिरंगा गोरखपुर या पूर्वांचल ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले की शान बनेगा। अभी प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद के मुखर्जी पार्क में लगा है, जिसकी ऊंचाई 211 फ ीट है। ऐसे में गोरखपुर में फ हराने वाले तिरंगे की ऊंचाई गाजियाबाद के तिरंगे से दो चार नहीं बल्कि 35 फ ीट अधिक है। शुद्ध प्लस के निदेशक और नाइन सेनेटरी के प्रबंध निदेशक अमर तुलस्यान इस झंडे को लगवा रहे हैं। इसके निर्माण की जिम्मेदारी देश की सबसे बड़ी झंडा निर्माण कंपनी सहगल इंडस्ट्रीज को सौंप दी।
:: 15 से 20 दिन में हो जाएगा पूरी तरह से तैयार
रामगढ़ ताल जेटी पर फाउंडेशन, पोल और झंडा निर्माण का काम जुलाई 2018 में ही पूरा हो चुका था, लेकिन जीडीए ने एनजीटी की आपत्ति को देखते हुए इस पर रोक लगा दी थी। झंडा लगाने वाली कंपनी सहगल इंडस्ट्रीज के निदेशक रवि सहगल ने कहा जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद रविवार को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 15 से 20 दिन में इसकी सजावट समेत अन्य सारा काम पूरा कर लिया जाएगा।