संसद के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमलावर होती नजर आई। महाराष्ट्र में चली सियासी उठापटक और भाजपा द्वारा अजित पवार को साथ लेकर सरकार बनाने पर सोनिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान कहा कि ‘ महाराष्ट्र में भाजपा ने शर्मनाक कोशिश की है।’ इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के दोस्तों ने फायदा दे रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) को बेच दिया है।’वहीं व्हाट्सएप द्वारा निजी जानकारी में सेंध लगाने को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने पीएम पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी सरकार मूलभूत अधिकारों को भी छीनने का काम कर रही है।’बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने जम्मू और कश्मीर का मुद्दा
उठाते हुए कहा कि भारत के राजनेताओं को जम्मू कश्मीर में जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन यूरोप के सांसदों के दल को वहां भेजा जाता है। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह का एक शर्मनाक कृत्य है।