एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल का दाम, जानें कितनी है कीमत

Image result for PETROL BHARTE SAMAY IMAGE"
मंगलवार को पेट्रोल की कीमत एक साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। लगातार पांचवे दिन पेट्रोल के भाव में तेजी देखने को मिली, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें एक लीटर पेट्रोल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

इसलिए बढ़े दाम

क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है। हालांकि इसका असर डीजल पर नहीं पड़ा है। डीजल की कीमतें आज भी यथावत बनी हुई हैं। आइए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे।

इतना हुआ पेट्रोल का दाम

मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 10 पैसे बढ़ गया है। बढ़त के बाद नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 74.76 रुपये चुकाने होंगे। कोलकाता की बात करें, तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 77.44 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई और चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए क्रमश: 80.42 रुपये और 77.72 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

इतनी है डीजल की कीमत

लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमतें स्थिर हैं। आज देश के सभी महानगरों में सोमवार वाले डीजल के दाम ही लागू होंगे। नई दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 65.73 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 68.94 रुपये है, कोलकता में 68.14 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 69.47 रुपये है।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com