बांग्लादेश को भी प्याज ने रुलाया, प्याज का उत्पादन कम होने की वजह से कीमतों में जबरदस्त इजाफा,

 

 

प्याज से भारत के लोग तो कम हलकान हैं, लेकिन पड़ोसी देशों की हालत तो और भी खराब है। आलम यह है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्याज की कीमत 220 रुपए प्रति किलो पहुंचने के बाद खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्याज खाना छोड़ दिया है। देश में आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज से प्याज आयात किया जा रहा है। दरअसल, भारत में प्याज की कीमत बढ़ने के बाद सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते पड़ोसी देशों में प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए।

भारत में मानसून की भारी वर्षा के कारण प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ था। लिहाजा, प्याज का उत्पादन कम होने की वजह से कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ। दक्षिण एशिया के देशों के खाने में प्याज का ज्यादा ही इस्तेमाल होता है। यह राजनीतिक लिहाज से भी काफी संवेदनशील है। बताते चलें कि इसकी वजह से भाजपा नीत अटल बिहारी बाजपेई की सरकार तक गिर चुकी है।

लिहाजा, प्याज की मांग बढ़ने से बांग्लादेश में आमौर पर 25 रुपए किलो बिकने वाला प्याज 220 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है। भारत से निर्यात के बंद किए जाने का भी इसमें काफी असर दिख रहा है। आलम यह हो गया है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपने खाने से प्याज को हटा दिया है। उनके उप-प्रेस सचिव हसन जाहिद तुषार ने कहा कि प्याज हवाई जहाज से मंगाया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि प्याज की खेप प्रमुख बंदरगाह चिटगांव शहर में 17 नवंबर को पहुंची हैं। जनता के रोष को देखते हुये म्यांमार, तुर्की, चीन और मिस्र से प्याज का आयात किया गया है। सरकारी संस्थान ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश की तरफ से राजधानी ढाका में सब्सिडी पर प्याज बेचा जा रहा है, लेकिन उसके लिए लोगों को कई कई घंटे कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com