मल्टीमीडिया डेस्क। Redmi Note 8 को लॉन्च हुए एक महीना हो गया है और अब तक इस फोन की बिक्री धमाकेदार तरीके से जारी है। इसी को और धार देने के लिए कंपनी ने अब इस फोन का Nebula Purple कलर भी लॉन्च हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इस कलर वेरिएंट को फोन के ऑफिशियल लॉन्च के टाइम पेश किया था लेकिन बिक्री के लिए यह अब उपलब्ध हुआ है। इस कलर वेरिएंट में फोन बेहद धमाकेदार और आकर्षक नजर आता है लेकिन इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस पूरी कहानी में सबसे खास बात यह है कि फिलहाल यह कलर वेरिएंट केवल ताइवान में लॉन्च हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह भारत में भी आ जाएगा।
नए कलर नेबुल पर्पल में आए रेडमी नोट 8 में दो रैम वेरिएंट पेश किए गए हैं और चीन में इसकी पहली सेल 18 नवंबर को होगी। जहां फोन का लुक और रैम वेरिएंट बदला है वहीं इसके मुख्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत वही है।
जहां तक Redmi Note 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आ रहा है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है जबकि 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और बैक में दिया गया है। फोन 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ आता है वहीं इसमें 6 जीबी की रैम वाला वेरिएंट भी मौजूद है।
भारत में रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की शुरुआथ 9,999 रुपए से होती है वहीं फिलहाल यह तीन ही कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। रेडमी फैन्स बड़ी बेसब्री के इसके नए वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं।